जैसे बताया गया कि परमेश्वर की सामर्थ्य प्रभु यीशु के द्वारा, न केवल उस समय प्रकट हुई था, बल्कि आज भी प्रकट हो होती है।
और इस कलीसिया की स्थापना के समय से ही ऐसे शक्तिशाली कार्य लगातार इस कलीसिया में हो रहे हैं।
हर सप्ताह दुनिया भर के कोने-कोने से हम ला-इलाज बिमारियां से चंगे हुए लोगों की गवाहियों को प्राप्त करते हैं। इसके अतिरिक्त वे लोग भी जो आमने सामने होकर मेरी प्रार्थना प्राप्त नहीं कर पाते, परन्तु जो केवल इन्टरनेट या टी.वी पर प्रार्थना प्राप्त करते हैं वे भी परमेश्वर के अद्भुत कार्यों का अनुभव करते हैं।
बहुत से एसे जोड़े हैं जो शादी के कई सालों के बाद भी, संतान प्राप्त नही कर पाए थे, लेकिन प्रार्थना प्राप्त करने के बाद उन्होने संतान प्राप्ती की आशीष प्राप्त की।
और ये जोड़े केवल कोरिया में ही नहीं है लेकिन दूसरे अन्य देशों में भी हैं। जो लोग दूसरे देशों में हैं वे अपने प्रार्थना निवेदन और फोटो,फैक्स या ई-मेल के द्वारा भेजते हैं। और जब मैं अपने हाथों को उनकी तस्वीरों पर रखकर प्रार्थना करता हूं तो परमेश्वर की सामर्थ्य समय और स्थान की दूरी की सीमा को लांघ कर प्रकट होती है।
उन लोगों में से एक पाकिस्तानी लड़की सिंथिया आंतों के रोग की बीमारी से मर रही थी।
वह इतनी कमजोर हो चुकी थी की उसका आप्रेशन भी नहीं किया जा सकता था, डॉक्टर्स उसके जीने की आशा छोड़ चुके थे। लेकिन उसकी बड़ी बहन जो उस समय कोरिया में थी, सिंथिंया की फोटो को मेरे पास लाई और मेरी प्रार्थना प्राप्त की।
जिस क्षण से मैंने फोटो पर प्रार्थना की सिंथिंया की सेहत ठीक होना शुरू हो गई और जल्दी ही उसे अस्पताल से छुटटी मिल गई। जब मैं बेदारी सभाओं या बाहर के देशों में क्रूसेड करता हूं तो प्रत्येक के लिए मैं निजी रूप से प्रार्थना नहीं कर सकता मैं केवल पुलपिट से ही सबके लिए प्रार्थना करता हूं।
और केवल उस प्रार्थना के द्वारा असंख्य लोग तुरन्त चंगे हुए हैं और परमेश्वर को महिमा दी हैं। सन 2004 दिसम्बर पेरू क्रूसेड में, 21 साल का नौजवान इम्मानुएल मौरा एड्स कि बीमारी से चंगा हो गया।
जब इम्मानुएल को बताया गया कि उसे एड्स है तब उसने तो जीवन में सब आशाएं ही छोड़ दी और गहरे दुःख में रहने लगा। अपनी सुन्दर नौजवानी में अब वह केवल मौत का इन्तजार कर रहा था। उसके परिवारवालों ने कैसे इतने बड़े दुःख को महसूस किया होगा।
उसी दौरान उसने पेरू क्रूसेड की खबर को सुना और अपनी दादी मां जिन्हें गर्भाशय कैंसर था उनके साथ क्रूसेड में गया।
क्रूसेड के पहले दिन जब इम्मानुएल ने असंख्य लोगों को चंगा होते और गवाहियां देते सुना तो उसने भी ये विश्वास प्राप्त किया की परमेश्वर सर्वशक्तिमान है।
अगले दिन जब वह सन्देश को सुन रहा था वह बाथरूम गया। और उसने परमेश्वर के कार्य के प्रमाण को देखा। उसे लगातार दस्त आते थे। लेकिन दो महिने में पहली बार उसने अपनी आंतों में एक सामान्य हलचल सी महसूस की। और बाद में जब उसकी दुबारा डॉक्टरी जांच हुई तो पाया गया कि बिमारी से लड़ने वाली कोशिकाएं स्वस्थ और सामान्य स्तर पर आ गई हैं।
पहले उसकी दादी को लहू बहने की बिमारी थी लेकिन क्रूसेड के तीसरे दिन से ही उनका खून बहना बन्द हो गया।
उन्होंने केवल पुलपिट से ही और लोगों की तरह प्रार्थना प्राप्त की। लेकिन केवल उस प्रार्थना को प्राप्त करने के पश्चात सर्वशक्तिमान परमेश्वर का सामर्थ्य उन पर उतरा और तुरन्त ही एड्स और गर्भ का कैंसर चंगा हो गया।
और भी असंख्य लोग जो निजी रूप से क्रूसेड में नहीं आ पाए थे वे भी क्रूसेड को इन्टरनेट, सैटेलाईट टीवी, पब्लिक टीवी ब्रॉडकास्ट, और केबल टीवी पर देखकर चंगे हो गए।
और इसलिए प्रत्येक क्रूसेड के बाद विश्वभर से हम गवाहियों को फैक्स और ई-मेल के द्वारा प्राप्त करते हैं। मसीह में भाईयों और बहनों सर्वशक्तिमान परमेश्वर का कार्य केवल चंगाईयों के कार्य द्वारा ही नहीं दिखाया जाता।
बल्कि जब हम विश्वास के साथ मांगते है अद्भुत कार्यां को देख सकते हैं।
अद्भुत का अर्थ है जैसे मौसम और आसमान की दशा पर नियंत्रण या बदलाव का होना। हमारी कलीसिया के बहुत सदस्यो ने परमेश्वर के मौसम पर नियंत्रण किये जाने की गवाही दी है जब कभी भी हमारे समर रिट्रीट सहित बाहरी कार्यक्रम होते थे।
हमने प्रार्थना कि और भारी वर्षा रूक गई। बाहर के कार्यक्रमों में जब हमने विश्वास के साथ प्रार्थना की तो चारों ओर से बादल हमारी ओर घिर आए और उन्होंने सूरज की कड़ी धूप को रोक दिया। ऐसा हमने कई बार देखा विशेषकर जब हमारा खेल दिवस होता था या कोई और बाहरी कार्यक्रम।
और हम ये भी देख रहे थे कि बादल चारों दिशाओं से हमारी ओर आ रहे थे। यदि हवा चलती है तो बादल केवल एक ही दिशा में चलते है, लेकिन उस समय बादल चारों दिशाओं से आए और जल्दी ही उन्होंने सूरज की रौशनी को ढंक दिया ताकि हमें ज्यादा गर्मी न लगे।
हमने विदेशों के क्रूसेड में भी अद्भुत कार्यों का अनुभव किया। सन् 2001 फिल्लिप्पिन क्रूसेड में उस समय बहां पर बारिश का मौसम था।
उस समय मौसम की सूचना अनुसार दो बड़े तूफान क्रूसेड की ओर बढ़ रहे थे। स्थानीय लोग तुफान की आंधी को देखकर घबराए हुए थे लेकिन क्रूसेड से पहले एक प्रेस कॉन्फेरेन्स में मैंने एक साहसिक घोषणा की। रिपोटर्स ने मुझसे पूछा ‘‘ठीक इस समय दो बड़े तुफान आ रहे हैं आप क्रूसेड कैसे करने पाएंगे?’’
मैंने कहा ‘‘या तो तुफान दूर चले जाएंगे नहीं तो वे समाप्त ही हो जाएंगे और वे हमारे क्रूसेड को प्रभावित नही करेगे।’’।‘‘तुम खुद इसका अनुभव करोगे’’ विश्वास के द्वारा अंगीकार करने के बाद उनमें से एक तुफान फिल्लिप्पिन पहुंचने से पहले ही समाप्त हो गया और दूसरे ने अपनी दिशा ही बदल दी।
क्रूसेड एक खुशनुमा मौसम में हुआ, स्थानीय लोग जो इस बात के गवाह थे उन्होंने कहा ये तो आश्चर्यकर्म है। ये रात की सभा थी जब मैने वर्षाधनुष के बारे में बातचीत की थी तुरन्त ही वर्षाधनुष निकल आया और उसे देख कर लोग प्रसन्न होने लगे।
मसीह में प्रिय भाईयों और बहनों इसके अतिरिक्त और भी असंख्य सर्वशाक्तिमान परमेश्वर के प्रमाण हैं जिनका वर्णन हम कई दिनों में भी, नहीं कर सकते।
हम और अधिक उन आश्चर्यकर्मों को, चिन्हों को, बिमारियों और दुर्बलताओं से चंगाईयों को, जो अद्भुत सामर्थ्य द्वारा बादलों, तारों और वर्षाधनुष में होते हैं गिन नहीं सकते।
कितना नज़दीक वह लगता है, लगता है कि आप उसे पकड़ लेंगे, अनेकों बार हमने वर्षाधनुष को देखा है।गलीली प्रेयर हाउस की छत पर और हमारी कलीसिया के ऊपर हमने अनगिनित बार वर्षाधनुष को साफ-साफ देखा है। मैं सोचता हूं कि हमने हज़ारो बार फोटो या फिल्म बनाई होगी।पिछले सप्ताह नीस्सी ऑर्केस्ट्रा मेरे घर पर मिलने आए और सुबह से ही मैं देख सकता था कि आसमान से बहुत से बादल आ रहे थे। मैं अपनी खिड़की से बाहर ठीक से देख सकता था। बहुत से बादल ठीक मेरी खिड़की के बाहर आ पहुंचे, मैं बहुत से बादलों को बनते और गायब होते देख रहा था।
मैं सोचता हूं कि उस दिन असाधारण रूप से बादल वहां आए थे। जब नीस्सी ऑर्केस्ट्रा के सदस्य आए तो उनमें एक बहन थी जिसने कभी बादलों को आसमान में ऐसे आते-जाते नहीं देखा था। तो मैंने उससे कहा जो मैं हमेशा उपदेश मंच से कहता आ रहा था उसे देखो।
क्षण भर में बहुत से बादल बनते और गायब हो रहे थे। ठीक हमारी आंखों के सामने थोड़ी सी दूरी पर वे लगातार बनते और गायब हो जाते थे।
उसके बाद जब ऑर्केस्ट्रा जाने लगा तो उस बहन ने अंगीकार किया कि पहली बार उसने अपने जीवन में ऐसा देखा है। मैंने महसूस किया कि परमेश्वर ने विशेष आश्चर्यकर्म के द्वारा उस दिन नीस्सी ऑर्केस्ट्रा के सदस्यों के अन्दर विश्वास को पैदा किया।
मैं आशा करता हूं की आप सब सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास करेंगे और फिर आप उसके कार्यों का अनुभव कर पायेंगे जो समय, स्थान और दूरी के ऊपर प्रबल है।
मसीह में प्रिय भाईयों और बहनों, परमेश्वर केवल सर्वशक्तिमान ही नहीं है लेकिन वह सर्वज्ञानी भी है। वह मनुष्य के हृदय को भी जानता है और होने वाली चीजों को भी।
परमेश्वर जो सब कुछ जानता है।वह उसके लोगो पर जो उसके साथ बातचीत करते हैं उन आने वाली चीजों और भविष्यद्वाणी को प्रकट करता है।
आमोस अध्याय 3ः7 कहता है ‘‘निःसंदेह प्रभु यहोवा जब तक अपने दास नबियों पर अपने भेद प्रकट नहीं करता तब तक वह कुछ भी नहीं करता।
परमेश्वर अपने प्यारे दास और नबियों पर अपनी योजना और अपना भेद प्रकट किए बिना कुछ भी नहीं करता,आज भी वह ऐसा ही है, क्या ये केवल पुराने नियम में था,नहीं आज भी वह ऐसा करता है।
जैसा कहा गया है बाइबल में बहुत सी भविष्यद्वाणियां है जो परमेश्वर के द्वारा भविष्यद्वक्ताओं पर प्रकट की गई थीं।
उद्धारकर्ता के आने के विषय मे विस्तारपूर्वक भविष्यद्वाणियां की गई। इस्राएल का नाश और पुनःनिर्माण और अन्त के दिनों में संसार की स्थिति के बारे में भी, जैसी भविष्यद्वाणियां बाइबल में की गई हैं वैसे ही वे पूरी हो रही हैं। कुछ और भी हैं और जैसे-जैसे हम अन्त की ओर बढ़ रहे हैं वे भी पूरी हो जाएंगी ।
आज भी, परमेश्वर उन लोगों से जो उससे बात-चीत करते हैं भविष्य की बातों को बताता है। हमारी कलीसिया में मैंने बहुत से भविष्यद्वाणीयां कहीं जो परमेश्वर के द्वारा प्रकट की गई थी।
उदाहरण के लिएः- सन 1987 में मैने भविष्यद्वाणी की थी की उम्मीदवार टे वू रोह राष्ट्रपति चुने जाएंगे। कितने वोटों से जीतेंगे और क्यों और उसके बाद यंगसमे किम और डे जूंग किम राष्ट्रपति बनेंगे। ये सबभविष्यद्वाणियां पूरी हुई।
मैने अमरीका चुनाव में रोनाल्ड रैगन की जीत और युनाइटेड किगंडम में प्रधानमंत्री माग्रेट थैचर के लिए भविष्दद्वाणी की थी।
परमेश्वर ने मुझे ये भी बताया कि स्त्री होने के बाद भी वह क्यों तीन बार चुनी जाएगी।
परमेश्वर ने हमें भारत की महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी और पूर्व सोवियत संघ के सेक्रेटरी जनरल चेरनेनको की मृत्यु के बारे में बाताया था। अभी कुछ समय पहले परमेश्वर ने मुझे मध्य पूर्व के एक नेता की मृत्यु के बारें में बताया था और ये बात उसके निजी सुरक्षा घेरे को भी मालुम नहीं थी।
कोई भी व्यक्ति यहां तक कि उस देश के लोग भी इस बात के बारे में नहीं जानते थे लेकिन परमेश्वर ने मुझे इसे जता दिया और तभी मैने आपको बताया। और जल्दि ही हमे वह खबर सुनी की वे मर गए हैं।
मैंने सन 1999 में कोसोवो के बारे में भविष्यद्वाणी की थी की कैसे वह घटना घटेगी। मैं मिडिल ईस्ट के तेल की कीमत और वहां की स्थिति के बारें में भविष्यद्वाणी करता आ रहा हूं। और ये भी की दुनिया तीन बड़ी ताकतों में बंट जाएगी जिसमें यू.एस.ए और यूरोप, शामिल हैं।
आप इन सन्देशों के टेप अभी भी सुन सकते हैं। हम भविष्यद्वाणियों को किसी भी समय या ऐसे ही नहीं कर सकते। ओर ये बात भी कि कैसे मैं दूनिया की स्थिति को बता सकता हूं। ये सदेशों मे पहले से ही उपलब्ध है और उनके केसेट टेप बनाये गयें है और इटंरनेट पर भी उपलब्ध है सो कैसे मैं कुछ भी कह सकता हूं। यदि वे भविष्यद्वणियां सच न निकले तो आप कैसे मुझे सम्मान देंगे।
जब पूर्व राष्ट्रपति किम हाईजूंग नोर्थ कोरिया आए तो सबने ये विश्वास किया कि नोर्थ कोरियन नेता किम जोंग दूबारा से मिलने नोर्थ कोरिया आएंगे, सारी दुनिया ने भी ऐसा ही विश्वास किया। सो सारी खबरों और पत्रिकाओं में उनके वापस आने के बारे में अनुमान लगाया गया। लेकिन मैने वेदी से घोषणा की कि वह वापस नहीं आएगें। और ऐसा ही हुआ।
उस वर्ष जब ऐसा होने जा रहा था मैंने कहा था किं वह वापिस नहीं आ रहे हैं जबकि दूसरे सब लोग कह रहे थे किं वह आएंगे।
इसलिए जैसा मैने कहा था यदि वैसा पूरा न होता तो मैं क्या बन जाता? मुझे आपको दण्डवत करना और क्षमा की भीख मांगनी पड़ती तो कैसे आप मेरी बातों का आदर करते?
प्रैस और हर कोई कह रहा था नोर्थ कोरियन नेता वापिस आ रहे हैं लेकिन मैने कहा, नहीं । इसलिए जो लोग मुझे प्यार करते थे वे भी अवश्य ही घबरा रहे थे। क्या होता यदि वह वापस आ जातें और भविष्यद्वाणी सच न निकलती ? लेकिन अधिकतर लोगों ने दृढ़ विश्वास किया। और जैसा उन्होंने विश्वास किया वैसा ही पूरा भी हुआ।
मैने सनशाईन पॉलिसी के बारे में भी भविष्यद्वाणी की थी कि ये असफल हो जाएगी और ये कि नोर्थ कोरिया अपने दरवाजे खोलेगा और फिर दुबारा बन्द कर देगा।
इसके अतिरिक्त परमेश्वर ने हमें अनेकों भविष्यद्वाणीयाँ दी हैं और उनमें से प्रत्येक पूरी हुई हैं और पूरी हो रही है।
मसीह में प्यारे भाइयों और बहनों परमेश्वर जो संसार के इतिहास के बहाव को जानता है। वह आपमें से प्रत्येक के भविष्य और हृदय को भी जानता है।
मैं आशा करता हूं कि आप अपने जीवन को सर्वज्ञानी और सर्वशक्तिमान परमेश्वर के हाथों में समर्पित करेंगे और तब परमेश्वर आपको समृद्धि और आशिषों के मार्ग में ले चलेगा।
आईऐ संन्देश के निष्कर्ष को देखें। यूहन्ना अध्याय 4 :48 कहता है जब तक तुम चिन्ह और चमत्कार न देखोगे, तब तक विश्वास नहीं करोगे।
आज भी परमेश्वर अनेकों प्रकार के कार्यों को प्रकट करता है। जैसे चिन्ह, चमत्कार और उन बातों की भविष्यद्वाणियाँ,जो कि मनुष्य के द्वारा असंभव है। लेकिन इन कार्यों के द्वारा जो विश्वास नहीं करते वे भी परमेश्वर को मानने लगते हैं। और जिनके पास पहले से विश्वास होता है उनका विश्वास और भी बड़ा हो जाता है।
जब मैं अन्य देशों में महासभा करता हूं। तो परमेश्वर के सामर्थ्य का प्रकट होना ही कारण है, कि असंख्य आत्माएं प्रभु को ग्रहण करती और उद्धार प्राप्त करती है। केवल 20 मिनिट से भी कम समय के सन्देश में और कुछ मिनिट की प्रार्थना में असंख्य लोग चंगे हो जाते और गवाहीयां देते हैं।सैकड़ों और हजारों लोग गवाहियों के लिए स्टेज पर आते हैं। और न केवल वे लोग जो सभा में मौजूद होते हैं बल्कि वे भी जो इन्टरनेट और सैटेलाइट टी.वी पर देखते है जीवित परमेश्वर को स्वीकार करते हैं। चाहे उनका धर्म, संस्कृति, भाषाएं और जाति क्यों न अलग-अलग हों, फिर भी वे परमेश्वर के सामर्थ्य के सामने अपने हृदयों को खोलते और प्रभु को ग्रहण करते हैं।
यदि आपमें से किसी ने अभी तक परमेश्वर में विश्वास नहीं किया है तो इस समय मैं आपसे बिनती करता हूं कि आप उसमें विश्वास करें और मैं आशा करता हूं कि आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के सामर्थ्य का अपने जीवन में अनुभव करेंगे।
मैं आशा करता हूं जिनके पास पहले से ही विश्वास है उनके पास और मजबूत विश्वास आ जाएगा और वे प्रतिदिन प्रभु से मिलेंगे और उसे अनुभव करेंगे।
मैं प्रभु के नाम में प्रार्थना करता हूं कि आप परमेश्वर की महिमा करने पाएें और उद्धार के मार्ग के लिए अनेकों आत्माओं की अगुवाई अपनी गवाही द्वारा कर सकें।आमीन!